फिल्म में उनके रोल के लिए उनका दक्खिनी प्रोनेंशिएसन एकदम करेक्ट हो इसलिए इलाही हेपतूला, जो नागेश कुकुनूर के साथ मिलकर फिल्में बनाती हें उनको ट्रेन करेंगी. र्सोसेज का कहना है कि हबीब ने इलाही को फिल्म के डायलॉग को दक्खिनी लेंग्वेज में ट्रांसलेट करने को कहा है और परिणीति को भी सही एक्सेंट सिखाने की रिक्वेस्ट की है. इलाही को पूरी फिल्म को दक्खिनी में डब करना होगा, जिसे सुनकर एक्टर राइट एक्सेंट में अपनी वॉयस में डायलॉग डब करेंगे. इस फिल्म में परिणीति के फादर का रोल प्ले कर रहे अनुपम खेर की भी इलाही ने सही प्रोनेंशिएसन के मामले में हेल्प की है.

यही काम हबीब फैजल को भी करना पड़ रहा है और उन्होंने आदित्य रॉय कपूर की हेल्प करने का डिसीजन लिया है. दावत-ए-इश्क एक हैदराबादी गर्ल और लखनवी ब्वॉय की स्टोरी है. इसीलिए आदित्य को भी लखनवी स्टाइल में बोलने की प्रेक्टिस करनी पड़ रही है. करेक्टर रियल फील हों इसलिए हबीब फैजल उनके स्टेट्स की लिंग्वलस्टिक पर मेहनत कर रहे हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk