-कोर्ट ने 4 सितंबर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वक्तव्य को लेकर उनके खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम हरि प्रसाद के कोर्ट में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने 4 सितंबर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दायर किया है। उन्होंने राहुल गांधी की ब्रिटेन व जर्मनी की चार दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में दिए गए बयान को आधार बनाया है। इसमें कहा गया है कि 24 अगस्त को समाचार माध्यमों से जानकारी मिली कि जर्मनी के हेम्बर्ग स्थित एक स्कूली कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आतंकवाद को सही ठहराया।

छवि धूमिल करने का आरोप

उन्होंने ¨हसा के लिए भारतीय संस्कृति को जिम्मेदार बताया। इस्लामिक स्टेट के संबंध में दिए गए बयान को भी शामिल किया गया है। आरोप लगाया है कि उनका यह वक्तव्य विदेशों में देश की छवि धूमिल व अपमानित करने वाला है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ने पूर्व क्रिकेटर सह कांगे्रस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने व गुलाम कश्मीर के राष्ट्रपति महमूद खान के बगल में बैठने को लेकर परिवाद दायर किया है। इसकी सुनवाई की अगली तारीख 29 अगस्त है।