RANCHI : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को डिस्टिलरी पुल के पास बन रहे अंडरग्राउंड मार्केट और स्वामी विवेकानंद पार्क का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट के काम के रफ्तार की जानकारी ली। वहीं विवेकानन्द स्मृति पार्क में इंस्पेक्शन के दौरान पाया कि संवेदक पार्क का रख-रखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। एक रेस्टोरेंट बनाकर किसी और को दे दिया गया है जो नियम के विरुद्ध है। इस पर विवेकानन्द पार्क की बंदोबस्ती को रद्द करते हुए पार्क वापस लेने का आदेश दिया गया। पार्क के बाउंड्रीवाल और टूटे हुए घेराबंदी को दुरुस्त कर दोबारा से बंदोबस्ती करने को कहा गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के अलावा मार्केट सेक्शन के अधिकारी मौजूद थे।

सब्जी विक्रेताओं के बसाने की तैयारी

डिप्टी मेयर ने कहा कि लालपुर सब्जी बाजार में 300 से अधिक दुकानें लगती हैं। जिन्हें बसाने के लिए अंडरग्राउंड मार्केट में जगह उपलब्ध कराई जाएगी। यहां 120 दुकानदारों को बसाया जाएगा। वहीं जयपाल सिंह स्टेडियम की तर्ज पर चबूतरा बनाकर बाकी दुकानदारों को बसाया जाएगा। इसके लिए समाधि स्थल के पास बने टॉयलेट से लेकर आदित्य विक्रम जायसवाल के घर के सामने तक दो लाइन और तीन लाइन में दुकानदारों को बिठाया जाएगा।