- स्थानीय विधायकों ने की शहरी विकास विभाग के जरिए पेयजल विभाग से मांग

DEHRADUN: दिलाराम चौक पर पार्किंग निर्माण की मांग तेज होने लगी है। राजपुर रोड पर वाहनों की अधिकता को देखते हुए पार्किंग की जरूरत है। आपको बता दें कि देहरादून के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजपुर रोड पर पार्किंग की मांग की गई थी। जिसके लिए पेयजल विभाग की दिलाराम बाजार स्थित जमीन को उपलब्ध कराने की मांग की जा चुकी है। यह मांग स्थानीय विधायकों की सहमति से हुई है।

तो जाम से मिल सकती है मुक्ति

विधायकों ने नगर विकास के माध्यम से पार्किंग का निर्माण कराने की मांग की है। आपको बता दें कि घंटाघर से राजपुर रोड पर जाम से निजात पाने के लिए पार्किंग की मांग उठ रही है। प्रशासन ने फ्ख् प्वाइंट चिन्हित कर पार्किंग की डिमांड की है। जो सड़कों के किनारे बननी है। लेकिन स्थानीय विधायकों ने दिलाराम चौक पर बड़ी पार्किंग बनाने की मांग की है। जिसके लिए शहरी विकास विभाग ने जमीन की मांग की है। लेकिन दिलाराम बाजार में पेयजल विभाग की जमीन को शहरी विकास को देने की डिमांड पर विभागीय मंजूरी नहीं मिल पाई है। दिलाराम चौक पर पार्किंग बन जाने से जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी।