चार कदम में घंटा भर

इन सब में आने वाले लोगों की गाडिय़ां लगाने की जगह नहीं है। ऐसे में यह प्रॉब्लम बोरिंग रोड में बीमारी की तरह फैल गई है। लेकिन अब ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इसे दूर करने के लिए एक स्पेशल ड्राइव शुरू किया है। बोंरिग रोड में गाड़ी चलाने के दौरान लोग थक जाते हैं। जाम ऐसा कि 5 मिनट के रास्ते को तय करने में एक घंटा लग जाता है।

सड़क पर खड़ी होने वाली गाडिय़ों पर कार्रवाई

यह प्रॉब्लम एक दिन की नहीं हर दिन की है। अब टै्रफिक पुलिस ने इस इलाके लिए एक प्लान बनाया गया है। सिटी एसपी कम ट्रैफिक एसपी जयंत कांत ने इसके लिए एक टीम बनाई है जो बोरिंग रोड तपस्या मोड़ से लेकर एएन कॉलेज से आगे पानी टंकी मोड़ तक जाम हटाने के साथ सड़क पर खड़ी होने वाली गाडिय़ों पर कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उस इलाके में जाम के कारणों को जानने के बाद अब फ्राइडे से बड़ी कार्रवाई की जायेगी।

रेस्टोरेंट वाले रखें आदमी

ट्रैफिक एसपी जयंत कांत ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर अगर गाडिय़ां सड़क के किनारे व्हाइट लाइन से बाहर खड़ी रही तो कार्रवाई होगी। रेस्टोरेंट खोला गया है तो पार्किंग तो रखना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीएमसी से भी बात की जा रही है। कारण जो भी रहे पब्लिक को प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए और ट्रैफिक को हर हाल में स्मूथ रखना है। ऐसी हालत में रेस्टोरेंट वालों को अपने आदमी रखने होगें। वे या तो पार्किंग की व्यवस्था करें या फिर जहां पार्किंग की सुविधा है वहां गाडिय़ों को लगवाएं।