चल रही illegal shops
आमबागान मैदान में पिछले कई सालों से कई इल्लीगल शॉप्स चल रही हैं। इसकी जानकारी न तो डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को है और न ही जेएनएसी को। जेएनएसी के असिस्टेंट इंजीनियर भगत कुमार ने बताया कि आमबगान मैदान में न तो कोई भी पार्किंग प्लेस एलॉट किया गया है और न ही किसी को शॉप चलाने की परमिशन दी गई है.पिछले महीने से आमबागान मैदान में चल रहे डिजनी लैंड फेयर के लिए टेम्पररी बेसिस पर पार्किंग स्पेस दिया गया है, लेकिन यह केवल उस वक्त जिस दौरान फेयर ऑन हो।

ऐसे drive का क्या फायदा
जेएनएसी के टैक्स इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने बताया कि एन्क्रॉचमेंट हटाने और इल्लीगल पार्किंग को लेकर टाइम टू टाइम ड्राइव चलाया जाता है। पकड़े जाने वाले लोगों को अल्टीमेटम देकर और शॉप हटवा कर छोड़ दिया जाता है, लेकिन ऐसे लोगों के अगेंस्ट कोई स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया जाता।

आमबागान मैदान में किसी को भी शॉप्स चलाने की परमिशन नहीं दी गयी है। डिजनी लैंड फेयर के लिए टेम्प्रोरी बेसिस पर पार्किंग लॉट दी गयी है।  
-भगत कुमार, इंजीनियर, जेएनएसी

आमबागान मैदान के अंदर शॉप लगाना स्ट्रिक्टली मना है। इसके बावजूद भी अगर कोई शॉप चला रहा है तो उसके अगेस्ट एक्शन लिया जाएगा।
-अयोध्या सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर, जेएनएसी

बिष्टुपुर में पार्किंग एरिया बढ़ाने का मेन मोटिव बिष्टुपुर मेन रोड को एन्क्रॉचमेंट फ्री बनाना है।  
-राजेश राजन, हेड, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, जुस्को

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in