अब आगे भी होती रहेगी मूल्यों की समीक्षा

संसद की कैंटीन में खाना शुक्रवार, एक जनवरी से महंगा हो जाएगा। कैंटीन के खाने पर सब्सिडी दिए जाने की आलोचना होने के बाद कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आदेश पर कीमतों में संशोधन किया गया गया। छह साल के बाद यह काम हुआ है। अब समय-समय पर कीमतों की समीक्षा की जाएगी।

मीडिया में हुई थी काफी चर्चा

बाजार में इन आइटमों के महंगे होने पर भी संसद कैंटीन में सस्ते में मिलने को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। इसके बाद महाजन ने संसद की फूड कमेटी को यह मामला देखने को कहा। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने कई फैसले किए। इनमें सबसे प्रमुख है कि संसद की कैंटीन अब बिना फायदे-नुकसान के आधार पर चलाई जाएगी। इस तरह खाने के आइटम महंगे होंगे और उनकी कीमतें उन्हें बनाने में आए खर्च के आधार पर होंगी। यह भी फैसला किया गया कि रोजाना सीमित आइटम बनाए जाएंगे ताकि उनकी बर्बादी न हो। इससे खर्च पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा। चाय और कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे ताकि मैनपावर पर बोझ न बढ़े। बढ़ी हुई कीमतें सांसदों, लोकसभा एवं राज्यसभा के कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और दर्शकों पर लागू होंगी।

कुछ ऐसा होगा मूल्य परिवर्तन

  • आइटम       कीमत पहले(रुपये में)  कीमत अब (रुपये में)
  • वेज थाली           18                        30
  • नॉन वेज थाली      33                        60
  • थ्री कोर्स मील       61                        90
  • चिकन करी          29                        40

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk