मुलायम का हो-हल्ला
कांग्रेस, एसपी, आरजेडी, जेडीयू ने मिलकर सरकार पर हल्ला बोला. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम बतायें जो वादे उन्होंने किये थे, उनका क्या हुआ. इसके साथ ही अन्य पार्टियों ने भी सपा के साथ सुर मिलाते हुये कई सवाल खड़े किये. हालांकि इस दौरान सपा के सांसदों और आरजेडी ने विरोध में सदन से वॉकआउट भी किया. वहीं टीएमसी ने मोदी पर तंज कसते हुये कहा, पीएम को धर्मांतरण पर जवाब देना चाहिये. उसके लिये 56 इंच की छाती की जरूरत नहीं 4 इंच का दिल चाहिये. कांग्रेस ने भी कई मुद्दों पर पीएम से सवाल किये. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि पीएम सदन में नहीं आते, इसलिये कार्यवाही नहीं चल पाती.

सरकार के खिलाफ हंगामा सही नहीं
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पूरे देश में शांति है, कुछ लोग इस पर फसाद कर रहे हैं. आप इस तरह से संसद में सरकार के खिलाफ हंगामा नहीं कर सकते. आपको बताते चलें कि इससे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. गौरतलब है कि भागवत ने रविवार को कहा था कि अगर कोई अपने घर वापसी करना चाहे, तो इसमें बुरा क्या है. ये तो अच्छा काम है अगर किसी को बुरा लगता है, तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.

बीजपी की सुनियोजित साजिश
CPI नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जिस तरीके से संघ के प्रमुख ने बात की. उसे देखकर लगता है कि यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश है. बीजेपी जो संसद में बोल रही है, उसके ठीक विपरीत है. संघ प्रमुख का बयान सीधे-साधे लोगों के अंदर जज्बात भड़काने का काम कर रहे हैं. उनका असली रूप अब सामने आ रहा है. जो वायदे किये थे, वो सब टूट रहे हैं. जिसके चलते इस असंतोष को डायवर्ट किया जा रहा है. अब ऐसे में मुझे नहीं लगता कि संसद चल पायेगी. पीएम के आश्वासन का कोई मतलब नहीं रहा. वित्त मंत्री स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि, वो और पीएम दोनों संघ से संबंधित हैं. अब साफ हो गया है कि सरकार कहां से चल रही है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk