प्लाट के विवाद में एसओ से हुई हॉट टाक, धरने पर बैठने की दी धमकी

सीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, पार्षद पर भी रंगदारी मांगने का आरोप

BAREILLY: जमीन विवाद को लेकर इज्जतनगर थाना अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी फायरिंग की वारदात होती है तो कभी किसी की हत्या कर दी जाती है। फ्राइडे को भी प्रापर्टी के विवाद में थाने में जमकर हंगामा हुआ। एक पार्षद ने थाने में ही धरने पर बैठने की चेतावनी देते हुए एसओ से हॉट टाक की। पार्षद ने सीओ को फोन कर दिया। सीओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पार्षद जिस शख्स पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे थे, उस शख्स ने पार्षद पर ही उसका प्लाट खाली कराने के लिए भ् लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया।

साथियों के साथ पहुंचे थाने

फ्राइडे को कर्मचारी नगर के पार्षद गौरव सक्सेना इज्जतनगर थाना में अपने साथियों के साथ पहुंचे। पार्षद ने वसीम अहमद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वसीम सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। एसओ ने पार्षद से जमीन से जुड़ा मामला होने के चलते कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और राजस्व विभाग के पास जाने की सलाह दी। इस पर पार्षद को गुस्सा आ गया और उन्होंने थाने में ही धरने पर बैठने की चेतावनी दी। वह एसओ से ही उलझ गए। इसी दौरान वसीम ने आरोप लगाया कि प्लाट उसका है। गौरव उसे प्लाट खाली करने के लिए भ् लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। एसओ कमल सिंह ने बताया कि प्लाट से जुड़ा मामला होने के चलते उन्होंने पार्षद को राजस्व विभाग के पास जाने की सलाह दी थी। पार्षद थाना में ही धरने की बात कह रहे थे। पांच लाख की रंगदारी का भी आरोप झूठा है।