घर से बुलाकर की हत्या

थाना जगदीशपुरा के खतैना निवासी पार्षद     गफू र उर्फ ग?बर अ?बास ने सेक्टर 4 निवासी नरेन्द्र पंडित की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। ग?बर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर खुद ही थाना जगदीशपुरा पहुंच गया था। पुलिस ने नरेन्द्र के परिजनों के तेवर देखते हुए हत्यारे ग?बर को हरीपर्वत थाना भेज दिया था। नरेन्द्र के भाई दीपक ने बताया कि रात को ग?बर ने नरेन्द्र को कॉल करके  बुलाया था।

गलत राह पकड़ी

पुलिस हिरासत में ग?बर अ?बास ने बताया कि मैंने नरेन्द्र को बहुत छोटे से भाई की तरह पाला है, उसके परिवार के लोग भी मुझे बहुत मानते थे। नरेन्द्र ने कम टाइम पैसा तो कमा लिया, लेकिन संस्कार भूल गया था। एरिया में मारपीट कर खुद की दबंगई दिखाना चाहता था।

मुझे करता था इग्नोर

मैंने उसे चलना सिखाया, समाज में खड़ा होता उस टाइम नरेन्द्र आ जाता, तो मेरे सामने दबंगई दिखाना, ऊंची-ऊंची बातें करना। मैने कई बार समझाया तो मुझे भी ट्रेलर देने लगा। कहने को मुझे फूफा कहता था। फ्राइडे को भी हम लोग सेक्टर-1 में बैठे हुए थे। बातों ही बातों में मेरे साथ हाथापाई करने लगा। नरेन्द्र के साथ अरुण उर्फ कालू भी था।

कर दी थी मारपीट

घटना के दिन वहां पर दीपक बघेल और राजू कुशवाह भी मौजूद थे। नरेन्द्र और कालू ने मेरे साथ मारपीट कर दी। जब मुझे लगा कि ये मार देगें, तो मैंने लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी। मेरे परिवार को परेशानी न हो इसलिए मैंने खुद ही पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया था।

पहली पत्नी को कहता था बुआ

ग?बर अ?बास की पहली पत्नी ममता शर्मा नरेन्द्र के घर किराए पर रहती थी। जिसे नरेन्द्र बुआ कहता था। ग?बर ने ममता से लव मैरिज की थी। जिसके दो बच्चे है। वह हाल सेक्टर-6 में रहती है। दूसरी शादी विजय नगर निवासी निशा से हुई थी। जिसके तीन बच्चे हैं।

तनाव देखते हुए लगाई पुलिस

नरेन्द्र के परिजनों में इस कदर आक्रोश था कि वह कह रहे थे ग?बर सरेंडर न करता तो जान से मार देते। पोस्टमार्टम में देर शाम तक नरेन्द्र के साथियों और रिलेटिव का जमावड़ा लगा हुआ था। बॉडी घर पहुंची तो वहां भी तनाव देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई थी.