JAMSHEDPUR: परसुडीह थाना शुक्रवार को हर सुविधाओं से लैस नये भवन में शिफ्ट हो गया। नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। भवन में आने-जाने वालों पर निगाह रखने के लिए हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हाजत में बंद कैदी पर हर पल नजर रखने को मुविंग कैमरा लगा हुआ है।

भवन में खाने के लिए कैंटीन से लेकर बाल मित्र, ओडी पदाधिकारी तक का अलग कमरा है। शुक्रवार को भवन उद्घाटन के मौके पर पहुंचे एसएसपी ने कहा कि यह भवन बदलते हुए झारखंड की पहचान है। इस भवन को शिकायतकर्ता से लेकर पुलिस की सहूलियत को देखते हुए निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि जी प्लस टू की इस भवन में जवानों के रहने के लिए बैरक की व्यवस्था से लेकर किचन व डायनिंग रूम भी हैं। जवान व पुलिस पदाधिकारियों के लिए भवन में एक जिम की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहां कि यह थाना एक मॉडल थाना के रूप में बना है। शहर में बिरसानगर व परसुडीह थाना का भवन सबसे बेहतरीन है। इस थाना के माध्यम से हम परसुडीह के लोगों को बेहतर सेवा दे पायेंगे। हवन व पूजा पाठ कर पुलिस पदाधिकारी नये भवन में शिफ्ट हुए। उद्घाटन के मौके पर बीडीओ पारुल सिंह, रेल डीएसपी के केरकेटा, विधि-व्यवस्था डीएसपी विमल कुमार, पूर्व पार्षद स्वपन मजुमदार, तपन बरूआ, प्रसेनजीत भौमिक, मानिक मालिक, मनव्वर हुसैन, बहादुर किस्कू, संजय मालाकार, पीके करूआ, बॉबी सिंह, ललन यादव, अंबिका बनर्जी, दीपक भलोटिया, अपर्णा गुहा समेत विभिन्न राजनैतिक दल के नेता, समाजसेवी समेत पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे।