- सिकलापुर में फर्नीचर डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश

- सत्ताधारी के संबंधियों की दुकान का अतिक्रमण न तोड़ने पर हंगामा, बैकफुट पर टीम

BAREILLY:

मेयर के आदेश पर चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान सिर्फ दिखावा भर है। टीम जनप्रतिनिधियों के करीबियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं, अन्य दुकानदारों की रोजी रोटी छीन रही है। यह कहना है फर्नीचर डीलर्स एसोसिएशन का। वेडनसडे को सिकलापुर में सत्ताधारी पार्टी के मंत्री के भांजे की दुकान 'शिवा प्लाईवुड' को छोड़कर अन्य दुकानों के अतिक्रमण को टीम ने ध्वस्त किया। दुकानदारों और टीम के साथ तीखी नोंकझोंक हुई। आखिर में मेयर को फोन कर एकपक्षीय कार्रवाई की जानकारी देने पर मेयर ने शिवा प्लाईवुड को ध्वस्त करने का आदेश दिया। जिसके बाद शिवा प्लाईवुड से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

विवाद के बीच चलता रहा अभियान

नगर आयुक्त के आदेश पर करीब 20 वर्षो में पहली बार सिकलापुर पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। टीम ने एक सिरे से अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू किया। तमाम सिफारिशों के बाद भी टीम ने किसी की न सुनी लेकिन मामला शिवा प्लाईवुड के पास आकर अटक गया। जहां टीम ने शॉप ओनर को तीन दिन का समय देकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले पर दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। टीम पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। मेयर की कॉल आने के बाद टीम ने सिकलापुर से सभी अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद शाम 5 बजे वापस आकर यहां भी अतिक्रमण ध्वस्त किया। सिकलापुर में करीब 21 दुकानों की ओर से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। यहां अभियान प्रभारी उत्तम कुमार वर्मा, राकेश अग्रवाल, जयपाल सिंह पटेल व अन्य मौजूद रहे।