-ट्रिपल आइटी के सांस्कृतिक उत्सव में प्रतिभागियों ने मचाया धमाल

-फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में पर्यावरण जागरूकता के साथ देशभक्ति भी दिखी

ALLAHABAD: भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव एफरवेसेंस के चौथे दिन विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंतिम दिन बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान को अपनी धमाल भरी प्रस्तुति देनी थी। लेकिन वह किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकी। ऐसे में सुबह से विभिन्न रोमांचक गेम का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में की भागीदारी

इसमें म्यूजिक सोसाइटी द्वारा एकल एवं समूह गान में प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया। श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते फिल्मी और रीमिक्स गीतों का जादू सिर चढ़कर बोला। कार्यक्रम में दर्शकों के सामने पसंदीदा धुन बजाई गई। इसमें बफरमास्टर आयोजन का सर्वाधिक रोमांचकारी खेल था। इसके अतिरिक्त विभिन्न रोमांचकारी प्रस्तुतियों की श्रंखला में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। पर्यावरण और देशभक्ति का भी संदेश दिया गया। इसमें 90 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। आर्म रेसलिंग और पानीपुरी जंक्शन में प्रतिभागियों का जमावड़ा रहा। इसी श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ मित्र प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अनप्लग्ड में विभिन्न शैलियों के गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया।