यहां भी है सेलिब्रेशन की तैयारी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोकल टूरिस्ट प्लेस पर भी लोगों के जाने की प्लानिंग है। थर्टी फस्र्ट और फस्र्ट जनवरी सेलिब्रेट करने के लिए मालसी डियर पार्क, गुच्चूपानी, सहस्त्रधारा, लच्छीवाला पर लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

बोन फायर के साथ मनेगा जश्न

कई यंगस्टर्स की प्लानिंग बोन फायर के साथ न्यू ईयर को मनाने की है। बसंत विहार निवासी एमबीबीए स्टूडेंट रोहित कहता है कि इस बार थर्टी फस्र्ट पर सब फ्रेंड्स ने कुछ डिफरेंट प्लान किया है। हम सभी फ्रेंड्स बोन फायर करके थर्टी फस्र्ट सेलिब्रेट करेंगे। इससे फिजूल का खर्चा भी बच जाएगा और ठंड के मौसम में बोन फायर के साथ खूब एंज्वॉय होगा।

फैमिली के साथ घर पर सेलिब्रेट

कई दूनाइट्स ऐसे भी हैं जो सेलिब्रेशन के लिए न तो किसी होटल, गेस्ट हाउस या फिर पिकनिक स्पॉट जाने की सोच रहे हैं, बल्कि अपने घर पर ही पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेशन करने के मूड में हैं। विजय पार्क की सीमा रावत कहती हैं कि कहीं बाहर जाने की बजाए वह अपनी फैमिली के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करने वाली हैं। पटेल नगर निवासी स्टूडेंट गीतिका कहती हैं कि कोई भी सेलिब्रेशन फैमिली के साथ मनाने से उसका मजा कई गुना बढ़ जाता है।  

होटल्स में थर्टी फस्र्ट के लिए पैकेज

मधुबन होटल

4,000 रुपए पर कपल

क्या-क्या होगा- स्नैक्स, ड्रिंक, डिनर (5 कंट्रीज डिश)

इंटरटेनमेंट में- दिल्ली से डांस ग्रुप, बेस्ट डांसर कपल और मधुबन क्वीन कांटेस्ट का आयोजन

होटल सॉलिटेयर

4,999 रुपए पर कपल

कपल और वन किड- 6,000

लिटिल मास्टर फैजल खान के डांस परफॉर्मेंस का मजा

डीजे, लक्की ड्रा जीतने का मौका

अनलिमिटेड स्नैक्स, ड्रिंक, डिनर

ग्रेट वैल्यू होटल

650 पर पर्सन

क्या-क्या होगा- स्नैक्स-3, सूप्स-1, चाइनीज-2, कोंटिनेंटल-2, डिनर

लाइट म्यूजिक के साथ होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

108 रहेगी अलर्ट मोड पर

थर्टी फस्र्ट पर किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए 108 अलर्ट रहेगी। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में खासतौर से एंबुलेंस तैनात रहेंगी। 108 आपातकालीन सेवा के कॉल सेंटर व एंबुलेंस में तैनात सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के ऑर्डर दिए गए हैं। 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड मनीष टिंकू के अनुसार 108 के पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों से यह प्रूफ होता है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक्सीडेंट केसेज में तकरीबन 18 परसेंट और पुलिस संबंधी आपातकालीन मामलों में लगभग 60-70 परसेंट की बढ़ोतरी होती है।