डीजे पर होगा हुड़दंग

ब्रवुरा रिसोर्ट में डीजे पर डांस होगा। मैनेजर संजीव शर्मा ने बताया कि एक से बढ़कर एक नए और पुराने गाने का कलेक्शन एकत्र कर लिया गया है जो लोगों की सुविधानुसार 31 दिसंबर की रात को बजाए जाएंगे।

-कपल्स कूपन 2999 रुपये

-12 साल तक का बच्चा कपल्स के साथ फ्री

-12 साल से ऊपर के बच्चें या बड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए 700 रुपये एक्सट्रा

-कॉफी, सूप, कोल्ड ड्रिंक और डिनर फ्री

-शराब का होगा एक्स्ट्रा चार्ज

-ब्रांड होंगे 100 पाइपर, सिमरन ऑफ, सिगनेचर, जॉनी वॉकर, बीयर

निधि शुक्ला के साथ होगा डांस

हारमनी इन में इस बार खूब धूम धड़ाका करने का मौका मिलेगा। होटल के अस्सिटेंट जनरल मैनेजर दानिश ने बताया कि दिल्ली कीसिंगर निधि शुक्ला पार्टी में चार चांद लगाएंगी। रात नौ बजे शुरू होने वाली पार्टी का लुत्फ उठाने के लिए हारमनी होटल ने एंट्री ओपन कर दी है। 30 दिसंबर तक पार्टी के लिए बुकिंग की जा सकती है।

-कपल्स के लिए कूपन पांच हजार रुपये

-12 साल तक का बच्चा कपल्स के साथ फ्री।

12 साल से ऊपर के बच्चे या बड़े व्यक्ति के लिए 500 रुपये

-एक्सट्रा स्नेकस और डिनर फ्री

- शराब के लिए नहीं देना होगा चार्ज। ब्रांड मिलेंगे रेड लेवल, ब्लैक डॉग, टीचर्स, सिगनेचर, एंटी कुटी ब्लू

लाइव बैंड पर करें एंज्वाय

होटल क्रोम में खूब मौज मस्ती करने का आपको भरपूर मौका मिलेगा। यहां दिल्ली का लाइव बैंड बुलाया गया है जो एक से बढ़कर गाने पर झूमने के लिए मजबूर करेगा।

-कपल्स कूपन 2999 रुपए

-12 साल तक का बच्चा फ्री

-एक्स्ट्रा पर्सन का चार्ज 500 रुपये

-साफ्ट ड्रिंक, सूप, फ्रूट बीयर और डिनर फ्री

-शराब का होगा एक्स्ट्रा चार्ज। ब्रांड मिलेंगे ब्लैंडर्स,100 पाइपर, ब्लैक लेवल, वोडका, बीयर

डीजे पर फूल मस्ती बाबा

क्रिस्टल पैलेस में बड़े पैमाने पर न्यू ईयर की तैयारियां की गई हैं। यहां डीजे पर फूल मस्ती होगी। शराब का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। यदि आप चाहते हैं कि पैग कुछ सस्ते मिल जाएं तो डिस्काउंट कूपन के लिए आपको जल्द बुकिंग करानी होंगी। क्रिस्टल के डायरेक्टर पुलक गर्ग ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डिस्काउंट कूपन रखे गए है।

- कपल्स कूपन चार हजार रुपये।

-12 साल तक का बच्चा फ्री।

- एक्स्ट्रा पर्सन का होगा 700 रुपये चार्ज।

- साफ्ट ड्रिंक, सूप, कॉफी और डिनर फ्री।

-शराब का होगा एक्स्ट्रा चार्ज। ब्रांड मिलेंगे ब्लैंडर्स, रॉयल स्टैग, 100 पाइपर, ब्लैक लेवल, बीयर।

एलेक्जेंडर क्लब में नहीं होगी पार्टी

नए साल के जश्न में इस बार न्यू-ईयर पार्टी नहीं होगी। मंगलवार होने की वजह से इस बार क्लब के पदाधिकारियों ने पार्टी न रखने का फैसला लिया है। बता दें कि एलेक्जेंडर क्लब में हर साल काफी अच्छी पार्टी का आयोजन किया जाता था जो इस बार न होने से काफी लोगों को निराशा हाथ लगेगी।

ठंड में भी जोश कम नहीं रहता

भले ही हर साल 31 दिसंबर को घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ती हो लेकिन मेरठ का इतिहास रहा है कि न्यू ईयर पर जश्न कम नहीं होता बल्कि और अधिक बढ़ जाता है। हजारों की संख्या में लोग न्यू ईयर की पार्टी अटैैंड करते हैं।

झिलमिल लाइटों से होगी सजावट

मथुरा के फूल और चाइना की लाइटों से मेरठ के होटल सजाए जाएंगे। 29 दिसंबर को शहर के समस्त होटलों में लाइट लगा दी जाएगी जबकि जलाई 31 दिसंबर की रात को जाएगी। फूलों से होटल और अन्दर हाल की सजावट 31 दिसंबर की सुबह से शुरू हो जाएगी। क्रिस्टल और ब्रवुरा रिसोर्ट मथुरा के फूलों से महकेगा।

अभी तक अनुमति का नाम नहीं

सभी होटल में न्यू-ईयर की पार्टी को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है लेकिन यदि पार्टी के लिए परमिशन की बात करें तो वो बिल्कुल नहीं है। अभी तक पार्टी की अनुमति लेने के लिए किसी भी होटल का एडीएम सिटी के पास कोई कर्मचारी या मैनेजर नहीं आया है। प्रशासन ने कहा है कि बिना अनुमति के पार्टी नहीं होने दी जाएगी।

 

वसूला जाएगा इंटरटेनमेंट टैक्स

एक ओर जहां शहरवासी न्यू-ईयर एंज्वाय करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर मनोरंजन कर विभाग भी कर लगाकर खजाना मजबूत करने के लिए तैयार है। पार्टी का आयोजन करने पर मनोरंजन कर लगाया जाएगा।