- एक दिन पहले ही हॉस्पिटल का वर्षगांठ मनाया

BAREILLY:

साई हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ ग्रैंड पार्टी के बाद मदमस्त थे। पार्टी की खुमारी इस कदर हावी रही है कि इतनी बड़ी घटना के बाद सारे स्टॉफ मौके से नदारद रहे। एक भी स्टॉफ मरीजों को बचाने का प्रयास नहीं किया। पार्टी केनशे में स्टॉफ मदमस्त नहीं होते, तो शायद मरीजों को आसानी से बचाया जा सकता था।

सेलीब्रेट किया था हॉस्पिटल का वर्षगांठ

सभी डॉक्टर्स और नर्सिग स्टॉफ ने हॉस्पिटल का वर्षगांठ संडे सेलीब्रेट किया था। पार्टी का दौर देर रात तक चलता रहा। वैसे तो हॉस्पिटल का वर्षगांठ 15 जनवरी को होता है, लेकिन प्रबंधन ने पूर्व संध्या पर ही पार्टी इनवाइट कर दी थी। भव्य पार्टी का आयोजन हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर पर किया गया था, जिसमें शामिल स्टॉफ देर रात तक जश्न मनाते रहे।

आसपास बिखरे पड़े हैं थाली व ग्लास

पार्टी स्थल पर प्लास्टिक के ग्लास व थाली बिखरे पड़े हैं, जो कि एक बड़ी पार्टी होने के गवाह है। थर्ड से फोर्थ फ्लोर पर जाने के लिए बने रैम्प के कोने में पार्टी में इस्तेमाल किए गए सामान और बचा हुआ खाने-पीने की चीजें बिखरी पड़ी हुई मिली।