- गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का किया दर्शन, महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया

- संत सम्मेलन के अंतिम समय में पीएम के सामने लगा नारा

GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में शुक्रवार को आयोजित संत सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने संतों से देश के विकास में सहयोग मांगा। इसे वहां मौजूद संत समाज ने स्वीकार कर लिया। वहीं, सम्मेलन से निकलते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के सामने संतों ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी। संतों ने पीएम नरेंद्र मोदी के मंच से उतरने के लिए खड़े होते की सभागार में सीएम कैंडिडेंट योगी आदित्यनाथ का नारा लगा दिया। इस पर वे कुछ नहीं बोले और मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए। इससे पूर्व पीएम ने मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक भी मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ को बताया मणि

संत सम्मेलन में पीएम ने कहा कि नाथ परंपरा महान परंपरा है। इस परंपरा ने देश को हमेशा अलग दिशा दिया है। महंत अवेद्यनाथ जी से हमारा पुराना नाता रहा है। इनसे हमने नाथ संप्रदाय के साथ-साथ सामाजिक हित में जो राजनीति होती है, उनको सीखने का मौका मिला है। ऐसे महान परंपरा वाले संत हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनकी सामाजिक चेतना, सामाजिक सरोकार और सामाजिक समरसता के लिए जो कार्य किया है। उसके लिए आज भी देश उनका ऋण है और आगे भी रहेगा। योगी आदित्यनाथ अपने गुरु की इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ नाथ परंपरा के मणि हैं, जो हमेशा चमकते रहते हैं।