- फेरीवालों का वेरीफिकेशन कराने को बनेगी टीम

- 2िाचड़ी मेला, गोर2ापुर महोत्सव को लेकर तैयारी

GORAKHPUR: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले 2िाचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की मदद के लिए पर्यटन पुलिस तैनात की जाएगी। शहर में चार से पांच जगहों पर तैनात पुलिस कर्मचारी पंपलेट के जरिए श्रद्धालुओं को आसपास के इलाकों के बारे में जानकारी देंगे। 2िाचड़ी मेले में आने वाले लोगों के लिए मौजूद सुविधाओं के संबंध में 5ाी पुलिस कर्मचारी जानकारी देंगे। यह फैसला शुक्रवार को 2िाचड़ी मेला और गोर2ापुर महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी बैठक में लिया गया। आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीआईजी नीला4जा चौधरी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सीओ और एसओ मौजूद रहे।

पुलिस कराएगी वेरीफिकेशन

2िाचड़ी मेला और गोर2ापुर महोत्सव को दे2ाते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है। शहर में ठेला, 2ाोमचा, गुमटी और फेरी लगाकर सामान बेचने वालों का सत्यापन कराने का फैसला लिया गया है। मेले में संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर र2ाने के लिए पुलिस यह कदम उठाएगी। नेपाल बार्डर से सटे होने और वि5िान्न आतंकी संगठनों की धमकियों को दे2ाते हुए पुलिस विशेष तैयारी कर रही है। इस संबंध में प्रकाशित दैनिक जागरण आई ने1स्ट की 2ाबर का संज्ञान लेते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने वेरीफिकेशन पर विशेष जोर दिया। आईजी ने कहा कि इससे पुलिस का रिकार्ड 5ाी दुरुस्त हो जाएगा।

इन बातों पर दिया गया जोर

- मेले और महोत्सव में स्वयं सेवकों का मदद लिया जाएगा।

- मेला रास्ते में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज को होल्डिंग एरिया के रूप में चिन्हित किया जाएगा।

- जरूरत पड़ने पर इन जगहों पर 5ाीड़ को सुरक्षित पहुंचाने में मदद मिलेगी।

- ऐसी स5ाी जगहों पर 5ाोजन और मनोरंजन के साधन उपल4ध रहेंगे।

- बस, टै1टर, कार और बाइक के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किग बनेगी।

- पीएसी और आरएएफ की कंपनियां तैनात की जाएंगी। इच्छुक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती होगी।

- ड्यूटी में तैनात होने वाली पुलिस फोर्स को एक ह3ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। श्रद्धालुओं की मदद के संबंध में बताया जाएगा।

- मेले के लिए अस्थाई वॉच टॉवर बनाया जाएगा। जरूरत के हिसाब से घुड़सवार पुलिस बल की तैनाती होगी।

- मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में र2ा जाएगा। इसके लिए दो सौ सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम होगा।

- मेले की व्यवस्था को दे2ाते हुए शहर में अतिक्रमण हटाने का अ5िायान चलेगा। होटल और धर्मशालाओं की रोजाना चेकिंग होगी।