एक्सक्लूसिव

- एक साल के अंदर सेंट्रल से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें होंगी बंद

- यात्रियों का सफर होगा आसान, सुविधाएं मिलेंगे ज्यादा, समय लगेगा कम

KANPUR। जल्द ही सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद हो जाएंगी। इन्हें मेमू में तब्दील कर चलाया जाएगा। इस प्रक्रिया की ओर काम शुरू कर दिया गया है। एक वर्ष के अंदर एनसीआर जोन में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को मेमू में बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुछ रूटों में इलेक्ट्रीफिकेशन न होने की वजह से उन रूट्स पर मेमू चलाने में थोड़ा विलंब होगा।

इन्हें पहले ही बदला जा चुका

एनसीआर जोन के सीपीआरओ विजय कुमार ने बताया कि कानपुर से चलने वाली फतेहपुर पैसेंजर, इलाहाबाद पैसेंजर व टूंडला पैसेंजर को बंद कर मेमू पहले ही चलाई जा चुकी है। बाकी पैसेंजर ट्रेनों की जगह भी मेमू चलाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।

ये गाडि़यां बनेंगी मेमू

झांसी पैसेंजर, बांदा पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, रायबरेली पैसेंजर, फर्रुखाबाद पैसेंजर

मेमू यार्ड बनने से सुविधाएं

विजय कुमार के मुताबिक कानपुर कोपरगंज यार्ड के पास मेमू यार्ड बनना लगभग तय हो चुका है। यार्ड बनने से कानपुर के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों से प्रतिदिन रेल में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को कानपुर से विभिन्न रूटों के लिए मेमू ट्रेनें मिल सकेंगी।

-----------------------------

मेमू में मिलेंगी ये सुविधाएं

- बैठने के लिए आराम दायक सीट

- कम समय में सफर होगा खत्म

- कोचों की संख्या बढ़ेगी

- दो बर्थ के बीच होगा अधिक स्पेस