- बस की तीन सीट पर गमछा रखकर दबंगों ने किया सीट पर कब्जा

- पैसेंजर के विरोध करने पर की एमआर की पिटाई

GORAKHPUR: रोडवेज बस में गुरुवार को दबंगई करने पर पैसेंजर्स के बीच मारपीट हो गई। दबंगई का आलम यह था कि सुबह करीब 7 बजे गोरखपुर से सिद्धार्थनगर जाने वाली बस में दबंगों ने लगातार तीन सीट पर गमछा रखकर कब्जा कर लिया। बस फुल होने के बाद जब अन्य पैसेंजर्स उस सीट पर बैठने गए तो दबंगों ने सीट को रिजर्व कहकर बैठने से मना कर दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद जब उस सीट पर बैठने वाला कोई नहीं आया तो तीन दबंग तीनों सीट पर पैर फैलाकर लेट गए। जब बस में खड़े पैसेंजर्स ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने सीट खाली करने से मना कर दिया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि तीनों दबंगों ने एक पैसेंजर्स की जमकर पिटाई कर दी। बाद में अन्य पैसेंजर्स और ड्राइवर व कंडक्टर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, लेकिन इससे पहले ही एक साथ ज्यादा पैसेंजर्स का विरोध देख दबंग फरार हो गए।

सीट मांगने पर बस से किया बाहर

गोंडा जिले के रहने वाले विनीत राय एक प्राइवेट कंपनी में एमआर हैं। गुरुवार सुबह वे रोडवेज बस स्टेशन से बस पकड़कर सिद्धार्थनगर जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्‍‌नी अनुप्रिया भी थी। विनीत के मुताबिक जब वे सीट पर बैठने गए तो वहां बैठे तीन दबंग पैसेंजर्स ने बैठने से मना कर दिया। दबंगों का कहना था कि सीट रिजर्व है, इसके पैसेंजर्स अभी थोड़ी देर में आ रहे हैं। काफी देर के बाद जब बस खुल गई तो विनीत ने दबंगों से कहा कि कम से कम महिलाओं को तो बैठने दो। अब तो बस खुल गई है और कोई आया भी नहीं। इतने पर तीनों दबंग उनसे भीड़ गए और बस से नीचे उतारने की धमकी देने लगे। यह देखकर रेलवे स्टेशन से पहले ही ड्राइवर ने बस सड़क पर ही खड़ी कर दी। दोनों के बीच कहासूनी होने लगी और तीनों ने मिलकर एमआर की पिटाई कर दी। बाद में अन्य पैसेंजर्स की मदद से तीनों दबंगों को बस से उतारा गया।