यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया जंक्शन का निरीक्षण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद मंडल की यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन व सदस्यों की टीम ने बुधवार को इलाहाबाद जंक्शन का निरीक्षण किया।

एक-एक सुविधा को देखा

समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्‍‌न, सदस्य कौशल विद्यार्थी, जयंती लाल, हरी ओम भनोट, राजीव कुमार शर्मा, सुरिंदु भगत, जी एस सेठी, एमएन सुंदर, सत्यब्रत दत्त, सदानंद एम् एस तनावडे, लालमणि एवं कौशल कुमार ने निरीक्षण के दौरान अलग-अलग दिशाओं में जाने वाली गाडि़यों की जानकारी के लिए लगाये गए ट्रेन इंक्वायरी बोर्ड को देखा। सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। चाइल्ड हेल्प डेस्क, बॅायो टॉयलेट, नीलम फ़ूड प्लाजा, आरके फ़ूड प्रोडक्ट, जन आहार एवं विभागीय खान पान स्टाल, बुक स्टाल आदि का निरीक्षण किया। कुंभ के दौरान दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों कि सुविधा के लिए दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी साइनेज लगाने के निर्देश दिए।

एडीआरएम ने दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने समिति के सभी सदस्यों को कुंभ 2019 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाये गए चार आश्रयों एवं प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर धनंजय सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पी के यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा आदि मौजूद रहे।