हम ऑफिस कैसे जाएं?

Passengers protest
Passengers, protest,Kalka mail,train stopped

Allahabad: कोहरे के चलते ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिए जाने से ऑफिस तक पहुंचने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। फ्राइडे को सैकड़ों की संख्या में पैसेंजर्स ने कोई विकल्प न मिलने पर जंक्शन से आगे बढ़ रही कालका मेल को रोक लिया। इसके चलते ट्रेन तो काफी देर से रवाना हुई ही पैसेंजर्स को ऑफिस के लिए निकलने में भी देर हो गई.

कालका मेल के सामने गुस्सा उतारा
कानपुर रोड पर पडऩे वाले भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर स्टेशनों के लिए मार्निंग में बड़ी संख्या में ऑफिस जाने वाले इलाहाबाद से ट्रेन पकड़ते हैं। इनकी पोस्टिंग कौशांबी और फतेहपुर जनपदों में है। ट्रेन पकडऩे के लिए ये मार्निंग में ही स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन सुबह दस बजे तक वे निकल नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने कालका मेल के सामने खड़े होकर गुस्सा उतारा। वे एमएसपी बनवाने पैसेंजर्स के लिए ट्रेन को स्पेशल स्टॉपेज देने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उनकी कंट्रोलर से बकझक भी हुई.

कालका मेल के सामने गुस्सा उतारा

कानपुर रोड पर पडऩे वाले भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर स्टेशनों के लिए मार्निंग में बड़ी संख्या में ऑफिस जाने वाले इलाहाबाद से ट्रेन पकड़ते हैं। इनकी पोस्टिंग कौशांबी और फतेहपुर जनपदों में है। ट्रेन पकडऩे के लिए ये मार्निंग में ही स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन सुबह दस बजे तक वे निकल नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने कालका मेल के सामने खड़े होकर गुस्सा उतारा। वे एमएसपी बनवाने पैसेंजर्स के लिए ट्रेन को स्पेशल स्टॉपेज देने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उनकी कंट्रोलर से बकझक भी हुई।