- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा

>DEHRADUN: पैसेफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) और केंद्रीय टूरिज्म मिनिस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 फरवरी तक ऋषिकेश स्थित जीएमवीएन के गंगा रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले एडवेंचर ट्रैवल एंड रिस्पॉसिबल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस एंड मार्ट-2019 का आगाज कल से होगा। तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंडे को इसका जायजा लिया। कहा, इस इंटरनेशनल कार्यक्रम में 28 देशों के 250 प्रतिनिधि उत्तराखंड की कला संस्कृति, तीर्थ व संपदा को करीब से निहारेंगे। दावा किया कि आयोजन स्थाई पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

श्रीलंका विजिट के बाद मिली प्रेरणा

पर्यटन मंत्री ने बताया कि बुद्ध टूरिज्म को इस सम्मेलन के जरिये दर्शाया जाएगा। जबकि फॉरेन से आने वाले इनवेस्टर्स पक्षी संसार, औली स्कीइंग, एफआरआई, नैनीताल, आईएमए, ऋषिकेश जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों व टूरिस्ट स्थानों का प्रतीकात्मक दर्शन करेंगे। जबकि पंच प्रयाग, पंचतत्व, पंच केदार, पंच बदरी के दर्शन भी होंगे। पाटा सम्मेलन में उत्तराखंड की सभी प्रमुख चोटियों, पहाडि़यों, जं¨पग हाइट, पैराग्लाइ¨डग, रा¨फ्टग आदि विषयों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय टूर ऑपरेटर को इस मार्ट के जरिये इंटरनेशनल संबंध बनाने का मौका मिल पाएगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रीलंका विजिट के बाद इस इंटरनेशनल सम्मेलन को आयोजित करने की प्रेरणा मिली। ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) बीएस चौहान ने बताया कि 13 फरवरी को बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के दो दल बनाए गए हैं। एक दल रा¨फ्टग व दूसरा दल स्वर्गाश्रम 84 चौरासी कुटिया आदि क्षेत्र का विजिट करेगा। बताया कि मार्ट के दौरान फेमस कुमाऊंनी परंपरा का ऐपण भी नजर आएगा। इस दौरान मेहमानों को राज्य की परंपरागत व्यंजन जैसे कुमाऊंनी रायता, कंडाली का साग, झंगोरा की खीर, भट्ट की दाल का चैंसू, फाणू, मंडवा की रोटी, तिल और भांग की चटनी, आरसा जैसे भोजन परोसे जाएंगे। इस दौरान लोक कला संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी।