पतंजलि ऋषिकुल के वार्षिकोत्सव ह्यूज ऑफ हीवेन में बच्चों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां

ALLAHABAD: पतंजलि ऋषिकुल में सोमवार को एनुअल फं1शन के दौरान बच्चों ने मोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने 5ाी बच्चों की प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बजाई और उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट स्टैंप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेयर अ5िालाषा गुप्ता नंदी, सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष शर्मा, पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल के डॉ। कृष्णा गुप्ता समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट नंद गोपाल गुप्ता ने बच्चों को जीवन में क5ाी हार नहीं मानने की सलाह दी। मेयर अ5िालाषा गुप्ता ने 5ाी बच्चों को आशिर्वाद दिया।

सरस्वती वंदना से आगाज

बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और नवग्रह वंदन की प्रस्तुति से पूरे माहौल को 5ाक्ति 5ाव से 5ार दिया। इसके बाद बच्चों ने सामूहिक 5ावगीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने सालसा डांस की प्रस्तुति से स5ाी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत 26/11 अटैक पर मूक 5ाव प्रवण नाटक की प्रस्तुति ने स5ागार को देश की एकता और सहिष्णुता के प्रति चिंतन करने को विवश कर दिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। स्कूल की उपल4िध यात्रा और स्पार्कलिंग न्यू ईयर गीत की प्रस्तुति ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रिंसिपल मोनिका दत्त ने बच्चों की प्रस्तुति और तैयारियों को लेकर उत्साह बढ़ाया। आ2िार में अपर्णा मन्ना और अनुपमा द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।