-पथ विक्रेता गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए 22 पटरी दुकानदार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आजाद हॉकर्स स्ट्रीट वेंडर यूनियन की ओर से पटरी दुकानदारों का प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के यूनियन हॉल में आयोजित किया गया. इसमें नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष मुख्य अतिथि व रांची नेशनल हॉकर फेडरेशन की प्रांतीय अध्यक्ष अनीता दास मौजूद रहीं.

अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन

सम्मेलन की अध्यक्षता नेशनल हॉकर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सूरत पांडेय ने की. संचालन प्रांतीय महामंत्री रविशंकर द्विवेदी ने किया. राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष का पटरी दुकानदारों ने स्वागत किया. वहीं हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अधिवक्ताओं ने फुटपाथ दुकानदारों के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए प्रमोद भारतीया अधिवक्ता के नेतृत्व में विधि सहायता करने का आश्वासन दिया.

पहले बसाएंगे, फिर उजाड़ेंगे

नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष ने फुटपाथ दुकानदारों के हित में काम करने वाले 22 पदाधिकारियों, पटरी दुकानदारों को पथ विक्रेता गौरव सम्मान से सम्मानित किया. पथ विक्रेता अधिनियम 2014 की चर्चा करते हुए शक्तिमान घोष ने कहा कि आज यह कानून पूरे देश में लागू है. इसके बाद भी पटरी दुकानदारों को प्रताडि़त किया जा रहा है. बगैर बसाए पटरी दुकानदारों को उजाड़ा नहीं जा सकता. इसके बाद भी प्रताडि़त किया जा रहा है. लेकिन इसके लिए सभी पटरी दुकानदारों को एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने पटरी दुकानदारों के अधिकारों के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन की अपील की. रविशंकर द्विवेदी ने कहा कि अपना अधिकार पाने के लिए पटरी दुकानदार आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीके पांडेय ने की. इस अवसर पर मनीष सिंह, श्रुति गुप्ता, प्रशांत कुमार, फूलचंद्र दुबे, ओपी सिंह, अरुण पांडेय, बिगुन तिवारी, मो. आरिफ, विमल गुप्ता, सत्य प्रकाश पांडेय, पूर्णिमा पाठक, पार्षद मो. अनस, पंकज गुप्ता, आकाश सोनकर, जयंत कुमार, पवन, मनजीत सोनकर आदि मौजूद रहे.