-किला में अल कुरैश सेवा पॉलीक्लिनिक में परिजनों का हंगामा

-गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, घर पहुंचते ही मरीज की मौत

BAREILLY:

किला एरिया में दर्द से तड़प रहे मरीज की इलाज के बाद हुई मौत पर संडे को बड़ा बवाल हो गया। जसौली

निवासी रहमान हुसैन के बेटे लियाकत उम्र 40 साल को संडे सुबह दर्द उठा। परिजन सुबह 10 बजे चैरिटेबल हॉस्पिटल अलकुरैश सेवा पॉलीक्लिनिक में मरीज को लेकर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगाने के कुछ घंटे बाद ही घर पर मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कंपाउंडर के हाथों मरीज को इंजेक्शन लगाकर इलाज में लापरवाही बरती गई।

'ट्रेंड' है कंपाउंडर

मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद हॉस्पिटल फिर बंद कर दिया गया था। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर तोड़-फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। वहीं चैरिटेबल हॉस्पिटल के ओनर नासिर कुरैशी ने बताया कि मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। मरीज की मां और पिता का भी लंबे समय से इलाज चल रहा था। कंपाउंडर ट्रेंड हैं, इसलिए उससे इंजेक्शन लगवाया गया। हॉस्पिटल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।