-मंडलीय और डीडीयू हॉस्पिटल्स में बढ़ गई मरीजों की संख्या, बच्चों से बुजुर्ग तक बन रहे मौसम का शिकार -गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में रोजाना पहुंच रहे हैं ढाई से तीन हजार पेशेंट्स varanasi@inext.co.in VARANASI मौसम में बदलाव होते ही बीमारियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्द-गरम के चलते सर्दी, जुकाम, बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। मंडलीय और डीडीयू हॉस्पिटल की ओपीडी सुबह से दोपहर तक फुल जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि एक-एक ओपीडी में दो से ढाई सौ मरीजों को डॉक्टर्स अटेंड कर रहे हैं। जिनमें सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में रोजाना ढाई से तीन हजार मरीज इलाज के लिए पर्ची कटा रहे हैं। बच्चों की ओपीडी जा रही फुल मौसम ने सबसे ज्यादा बच्चों में कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियां बढ़ रही है। यही वजह है कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की पीडियाट्रिक्स ओपीडी में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिटी के साथ ही रूरल एरिया से भी पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स दवा के साथ ही ठंड से बचाव की खास हिदायत रहे हैं। ओवर ऑल ओपीडी में सामान्य दिनों में पांच से छह सौ मरीज ही पहुंचते हैं लेकिन इधर बीच इनकी संख्या हजार के पार जा रही है। इसके अलावा पुराने पचरें पर भी मरीज दवा के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। यही हाल मंडलीय हॉस्पिटल की ओपीडी का भी है। -पीडियाट्रिक्स, फिजिशियन, स्किन और ईएनटी ओपीडी में बढ़ी है मरीजों की संख्या -बच्चों और बुजुर्गो ओपीडी में पहुंच रहे ज्यादा मौसम में हो रहे बदलाव को हल्के में न लें। सुबह-शाम गरम कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। ओपीडी में इधर बीच मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉ। प्रमोद कुमार, फिजिशियन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पांडेयपुर मौसम का ही असर है कि बच्चे कोल्ड डायरिया से परेशान है। ओपीडी में आने वाले नवजात बच्चों से लेकर क्भ् वर्ष के बच्चे अधिक बीमारियों से जकड़ रहे हैं। डॉ। मनीष तिवारी, पीडियाट्रिक्स डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल नवजात बच्चों का रखे विशेष ध्यान -दिन में मौसम गर्म होता है, लेकिन सुबह व रात में बच्चों के पहनावे पर ध्यान रखें -सुबह बेड से उठ कर बच्चों को सीधे बाहर न जाने दें -फर्श पर नंगे पैर चलने से बचाएं