RANCHI: रिम्स में मरीजों का फल चुराने वाली नर्सो को डायरेक्टर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। डीएस डॉ। वसुंधरा ने डायरेक्टर को दोनों नर्सो द्वारा फल चोरी किए जाने की लिखित जानकारी शुक्रवार को दी। साथ ही उन्होंने रिम्स किचन और वार्ड में भी स्टाफ्स पर नजर रखने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है और इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि मरीजों का खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी आउटसोर्सिग पर देने की तैयारी है। ताकि मरीजों को ढंग का खाना उपलब्ध कराया जा सके। किचन और वार्डो में होने वाली चोरियों पर भी रोक लगे। बताते चलें कि गुरुवार को सर्जरी वार्ड की इंचार्ज नर्स एक दर्जन मरीजों का डाइट घर ले जाने के लिए रखी थी। डीएस के इंस्पेक्शन में दो नर्स रंगेहाथ पकड़ी गई थीं।

आउटसोर्सिग के लिए टीम

डायरेक्टर ने रिम्स में तीन अधिकारियों की एक टीम बनाई है, जो डाइट को आउटसोर्सिग करने के लिए काम कर रही है। चूंकि डाइट को आउटसोर्सिग करने के लिए पहले भी टेंडर निकाला गया था। लेकिन कम रेट में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। ऐसे में टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद दोबारा से टेंडर निकाला जाएगा।