- मसौढ़ी के रहने वाले भूषण कुमार सीढि़यों से गिरे

- पीएमसीएच आईसीयू में भूकंप से प्रभावित कई पेशेंट

PATNA: पीएमसीएच में भूकंप से घायल प्रभावितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कोई इसमें भूकंप का घायल है तो कोई अफवाह या डर से घायल होकर बेड पर है। इमरजेसी आईसीयीू में मसौढ़ी के जेपी रोड़ निवासी फ्भ्वर्षीय भूषण कुमार एडमिट है। उनकी मौसी मंजू ने बताया कि उन्हें शनिवार की रात करीब साढे़ क्ख् बजे पीएमसीएच इमरजेंसी लाया गया। वे मेरे घर आये हुए थे और छत पर थे। हल्का झटका महसूस हुआ तो वे सिढ़ी से मुंहभार ही गिर गए। उन्हे सिर पर गंभीर चोट लगा है। अभी वे यहां आइसीयू में एडमिट है।

गरीबी में क्या बोलता

भूषण जब पीएमसीएच में एडमिट होने आया था तो होश में था और अब भी वह ठीक से बातचीत कर रहा है। लेकिन वह बार-बार मिस्त्री के बारे में पूछ रहा है कि आखिर भूकंप के बाद रूम के टूटे हिस्से का मरम्मत कब कराएगा। उसके परिवारवालों ने बताया कि किराये के मकान में कोई और क्या बात करे। उसके साथ उसकी वाइफ मीनू मौजूद है। उसके दो बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक आईसीयू में सात पेसेंट एडमिट हैं। इसमें भूषण कुमार मसौढ़ी से, आदित्य और सुभम बेतिया से व अन्य पेसेंट एडमिट हैं। ये सभी गंभीर स्थिति में है। वहीं अन्य पेशेंट भी दिनभर यहां आते रहे