- संक्रामक अस्पताल में एक अप्रैल से अब तक आ चुके हैं डायरिया के 134 मरीज

- बढ़ते तापमान के चलते तेजी से बढ़ रहे हैं पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीज

GORAKHPUR: बढ़ते तापमान के साथ डायरिया का प्रकोप भी तेजी से बढ़ा है। पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीज लगातार संक्रामक अस्पताल में बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में ही 80 मरीज भर्ती हो चुके हैं वहीं अभी भी छह मरीजों का इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं, एक अप्रैल से अब तक कुल 134 उल्टी-दस्त के मरीज भर्ती किए जा चुके हैं।

नहीं है साफ-सफाई

शहर के संक्रामक अस्पताल में रोज करीब 10 से 15 उल्टी व दस्त के मरीज आ रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसका कारण मौसम के साथ ही मोहल्ले में साफ-सफाई मुकम्मल नहीं होना है।

यह हैं एडमिट

रहमत नगर के फरहान, घोष कंपनी की रुक्मिणी, धर्मशाला बाजार की अबुलन्निशा मेवामीपुर के परवीन, चिलमापुर के नेहाल, लाल डिग्गी के मिर्जापुर अनारकली, लीलावती देवी, बरडाड की सती देवी

यह मोहल्ले हैं सबसे अधिक प्रभावित

रहमतनगर

घोष कंपनी

धर्मशाला बाजार

चिलमापुर

मेवातीपुर

मिर्जापुर

बरडाड

---------------

एक सप्ताह में भर्ती हुए मरीज

10 अप्रैल -------09

11 अप्रैल-------09

12 अप्रैल-------13

13 अप्रैल-------14

14 अप्रैल-------11

15 अप्रैल-------16

16 अप्रैल-------06

वर्जन