modassir।khan@inext.co.in

PATNA : पटना में ठगों ने नए पैंतरे के साथ एक जाल फेंका है। जिसमें आए दिन कई लोग फंस रहे हैं। यह जाल ऐसा है कि ठगे जाने के बाद भी कोई शिकायत नहीं करता। पुलिस तो छोडि़ए अपने दोस्त और परिवार तक को कुछ नहीं बताता। ऐसे ही जाल में फंसे एक व्यक्ति ने हिम्मत की और पहली शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में की। हेलो सर...मैं अपना नाम नहीं बताना चाहता हूं, लेकिन आपको ऐसे ठगों के बारे में बताना चाहता हूं जो लड़कियों की आड़ में पैसा लूटने में जुटे हुए है। ये लोग देह व्यापार चलाने का दावा करते हैं। जब उनसे किसी लड़की की डिमांड की जाती है तो वह पहले रकम मांगते हैं। रकम जमा करने के बाद व्हाट्सअप पर कुछ खूबसूरत लड़कियों की फोटो भी आती है। फोटो सलेक्ट करने के बाद हजारों रुपए की मांग होती है। पैसे जमा होने के बाद न तो लड़की आती है और न वे ठग फोन उठाते हैं।

एक नहीं कई गिरोह है सक्रिय

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब इस मामले में इन्वेस्टिगेशन किया तो एक नहीं कई ऐसे गिरोह सक्रिय मिले। ये गिरोह वेबसाइट बनाकर ठगने में जुटे हुए है। हमने ऐसी तीन वेबसाइट को खंगाला। फिर स्टिंग ऑपरेशन किए। लगातार तीन स्टिंग ऑपरेशन के बाद यह खुलासा हुआ कि खूबसूरत लड़कियों को एक रात का सौदा कर ये लोग अपने अकाउंट में पैसा जमा करवा लेते हैं।

ऑनलाइन पैसे की डिमांड

अगर लड़कियोंं का कोई फोटो मांगता है तो तत्काल ये लोग 500 रुपए चार्ज मांगते हैं। इसके लिए अपना एकाउंट नंबर देते हैं। रुपए जमा करने के बाद लड़की का फोटो व्हाट्सअप से भेजते हैं। इसके बाद तय कीमत का 50 फीसदी एडवांस लेते है और बाकी पैसा काम पूरा होने के बाद।

फोन पर ही तय होता है रेट

ऑनलाइन देह व्यापार चलाने वाले अपना नेटवर्क फैला रखें हैं। हर लड़की की कीमत तय है। लड़की को अगर आप अपने यहां बुलाना चाहते हैं तो उसका रेट ज्यादा है। वहीं, अगर लड़की को वो लोग अपने होटल में बुलाते हैं तो वहां पर रेट सस्ता है। दोनों डील में पांच हजार रुपए का अंतर है।

 

Crime News inextlive from Crime News Desk