- सीएनएलयू और पंचायती राज विभाग का ट्रेंिनंग वर्कशॉप संपन्न

PATNA : देश के क्8 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में से एक सीएनएलूय को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। यह बिहार के ग्राम कचहरी मेंबर्स को ट्रेनिंग देने के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। इस संबंध में जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने की गुंजाइश है। विगत क्8 और क्9 मार्च को सीएनएलयू कैंपस में पंचायती राज विभाग, बिहार के साथ ट्रेनिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की गई। इस वर्कशॉप में ग्राम कचहरी के सदस्यों के लिए ट्रेनिंग मॉडल विकसित करने के संबंध में मुद्दों पर चर्चा की गई। डिस्ट्रिक लेवल के रिटायर्ड जज और एडीएम रैंक के अधिकारियों से ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें सुलह की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा।

बनायी गई है कमेटी

इस माह के अंत तक पंचायती विभाग को ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाकर दे दिया जाएगा। यह काम सीएनएलयू को सौंपा गया है। मॉडयूल बनाने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनायी गई है। इसके अध्यक्ष सीएनएलयू के वीसी प्रो। ए। लक्ष्मीनाथ हैं। कमेटी अपनी रिपोर्ट मार्च के अंत तक तैयार करके भेज देगी। बिहार के ग्राम कचहरी के मेबर्स के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से माड्यूल विकसित करने के लिए डॉ। एसपी को पंचायती राज विभाग से को-आर्डिनेटर बनाया गया है।