ARA : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय बीसीए सेमेस्टर टू, बीसीए सेमेस्टर फोर और एलएलबी की परीक्षाएं आज बुधवार से शुरू हो रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ। प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीसीए सेमेस्टर टू व सेमेस्टर फोर की परीक्षा 9 अगस्त से लेकर क्म् अगस्त तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ली जाएगी। इसके लिए आरा में एसबी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि बक्सर में पीसी कॉलेज को भभुआ में एमडीआरपीजीएम महिला कॉलेज और सासाराम में एबीआर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा में तकरीबन पंद्रह सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीसीए की परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह क्0 बजे से लेकर दोपहर क् बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ख् बजे से लेकर संध्या भ् बजे तक ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। वही एलएलबी सेमेस्टर टू की परीक्षा भी 9 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षा एक पाली में ली जाएगी। सुबह क्0 बजे से लेकर दोपहर क् बजे तक परीक्षा चलेगी। एलएलबी सेमेस्टर टू की परीक्षा के लिए आरा में एसबी कॉलेज, बक्सर में एमभी कॉलेज और सासाराम में रोहतास महिला कॉलेज को परीक्षा केन्द्र के रुप में चयन किया गया है।