अगस्त क्रांति में शहीद 7 छात्रो के याद में आइसा और इनॉस ने निकाला संकल्प मार्च

शिक्षा बचाओ-देश बचाओ अभियान को सफल बनाने का संकल्प-आइसा

PATNA : पटना में छात्र संघटन आइसा और नौजवान संगठन इनॉस ने अगस्त क्रांति में शहीद छात्रो को नमन करते हुए पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक संकल्प मार्च निकाला। अगस्त क्रांति जिन्दाबाद,सातों शहीद छात्रो के अरमानों को मंजिल तक पहुचायेंगे,साम्रज्यवाद का नाश हो,कॉरपरेट नीति हो बर्बाद,नारों के साथ मार्च किया गया,कारगिल चौक पहुचने के बाद सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता आइसा के राज्य परिषद सदस्य रामजी यादव ने किया.आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि आज हम अगस्त क्रांति को याद करते हुए, सातों शहीद छात्रो के शहादत के 7भ् वि साल पे संकल्प मार्च निकाला है कि उन्होंने अंग्रेजो भारत छोड़ो नारों के साथ शहादत दी थी उनके शहादत को याद करते हुए देश में वर्तमान हालात शिक्षा का भगवाकरण,कॉरपरेट नीति,उच्च शिक्षा को खत्म करने की साजिश को विफल करना है।

घट रही है नौकरियां

मोख्तार ने आगे कहा कि आरक्षण पर खतरा मंडरा रहा है इन तमाम सवालों के लिए संघर्ष विश्रि्वद्यालय से लेकर सड़क तक करना होगा तभी शहीदों के अरमानों का भारत बन सकता है.सभा को संबोधित करते हुए इनॉस के जिला सचिव मनीष सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद सरकारी नौकरियों में लगातार कटौती हो रही है लगातार नौजवान परेशान है।