-शनिवार को भी सृजन कार्यालय से सीबीआइ अधिकारियों ने कुछ रजिस्टर मंगवाए थे

PATNA/ BHAGALPUR : सृजन से जुड़े कागजातों को सीबीआई की टीम रविवार को खंगालती रही। इस क्फ् सौ करोड़ रुपए घोटाला के मामले में शनिवार को भी सृजन कार्यालय से सीबीआइ अधिकारियों ने कुछ रजिस्टर मंगवाया था। वहीं रविवार को को-ऑपरेटिव बैंक दिन भर खुला रहा। अब आज सीबीआइ की टीम आज बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक जा सकती है।

कर्मियों से हुई पूछताछ

चार दिन पहले सीबीआइ के एडिशनल एसपी सुरेंद्र मलिक अपने सहयोगियों के साथ इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे। वहां से अधिकारियों ने कुछ कागजातों की मांग की थी। इन कागजातों के बारे में जानकारी के लिए टीम जा सकती है। हालांकि दोनों बैंकों में टीम ने कुछ कर्मियों से भी पूछताछ की थी।

सूची और प्रोफाइल हो रही तैयार

सृजन घोटाला में आरोपित जो लोग जेल में बंद हैं, या जो अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए थे। उन लोगों की कुंडली सीबीआइ तैयार कर रही है। सीबीआइ इसके लिए एक डाटा बैंक तैयार कर रही है। इसमें ऐसे लोगों का नाम शामिल किया जा रहा है। जो अभी जेल में बंद हैं।