-गिरफ्तार सीबीआइ अफसरों को अगमकुआं पुलिस ने भेजा जेल

-जनता फ्लैट के एक घर में घुस जेवरात व रुपये लूट भागने के दौरान थे धराए

-दोनों कोलकाता के सोनारपुर थाना अंतर्गत लश्करपुर के रामकृष्णा नगर के रहने वाले

PATNA : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउ¨सग कॉलोनी स्थित जनता फ्लैट के एक घर में लूटपाट करने वाले दो फर्जी सीबीआइ ऑफिसरों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। दोनों फर्जी सीबीआइ ऑफिसर हाजीपुर में हुए गबन के एक मामले के आरोपित की तलाश की बात कहते हुए घर में घुसे थे। पकड़े गए फर्जी महिला व पुरुष ऑफिसरों के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवरात व रुपये बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान फर्जी ऑफिसरों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के पार्टनर हैं। फर्जीवाड़ा का बिहार में उनका यह पहला प्रयास था। पुलिस टीम फर्जी सीबीआइ ऑफिसरों की कुंडली खंगालने कोलकाता जाएगी।

थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि कोलकाता के सोनारपुर थाना अंतर्गत लश्करपुर के रामकृष्णा नगर में रहने वाले ब्क् वर्षीय गौतम गोस्वामी व कोलकाता के न्यू अलीपुर की मेहरु निशां खातून के संबंध में जानकारी लेने अगमकुआं पुलिस टीम कोलकाता जाएगी। दोनों अपने आपको सीबीआइ अधिकारी बताकर बहादुरपुर हाऊ¨सग कॉलोनी अंतर्गत गीता देवी के ईआर-क्क्फ् जनता फ्लैट में सर्च करने की बात कहकर जबरन घुसे थे। दोनों फर्जी अधिकारियों द्वारा अलमीरा में रखे रुपये व जेवरात को बैग में रखकर तेजी से निकलने के दौरान गीता देवी को इन पर शक हुआ था। आसपास के जुटे लोगों ने दोनों को पकड़ कर अगमकुआं पुलिस के हवाले किया था। पुलिस द्वारा दोनों अधिकारियों से परिचय पत्र मांगने पर ऑल इंडिया क्राइम रिफार्म आर्गनाइजेशन का कार्ड दिखाया। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।