- सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए हो रही है कसरत

PATNA (22 April) : एंटी बम स्क्वायड के बाद पटना रेल पुलिस को अपना डॉग स्क्वायड टीम मिल सकती है। रेल पुलिस ने इस मामले में भी एक प्रपोजल बनाकर पुलिस मुख्यालय और एडीजी पीएन राय को भेजा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस मुख्यालय इस प्वाइंट पर वर्क कर रहा है। हालांकि पटना रेल पुलिस को डॉग स्कवायड की टीम कब तक मिलेगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। रेल पुलिस ने पुलिस हेडक्वाटर को अपनी जरूरतों से अवगत करा दिया है।

ट्रैकर और स्निफर की जरूरत

रेल पुलिस को डॉग स्क्वायड में ट्रैकर और स्निफर डॉग की जरूरत है। इस बारे में रेल एसपी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने एक प्रस्ताव पहले से ही पुलिस हेडक्वाटर को भेज रखा है। बम स्क्वायड की तरह डॉग स्क्वायड टीम भी रेल पुलिस को मिलती है, तो इसका फायदा होगा। अभी केस इंवेस्टिगेशन में रेल पुलिस को पटना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल से हेल्प लेनी पड़ती है।