PATNA: जल्द ही पटना सदर अंचल को दो भागों में बांटकर पटना सिटी अंचल को अलग किया जा सकता है। पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राज्य सरकार को इस आशय का प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि फिलहाल पटना सदर अंचल में पटना सदर और पटना सिटी दोनों अनुमंडल कार्यरत हैं। यानि एक अंचल को दो अनुमंडल पदाधिकारी कंट्रोल करते हैं जिससे प्रशासनिक नियंत्रण में परेशानी होती है। पटना सिटी के लोगों को भी इससे काफी दिक्कत होती है। पटना सिटी क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों को पटना सदर अंचल से किसी भी राजस्व संबंधित एवं जमीन से जुड़े कार्य के लिए और विधि व्यवस्था के समाधान के लिए पटना सदर अंचल ऑफिस में आना पड़ता है।

क्या होगा फायदा?

रेवेन्यू बढ़ाने और जमीन से जुड़े मामले तेजी से निपटाने में आसानी होगी। साथ ही सिटी क्षेत्र के लोगों की समयाओं का समाधान उसी एरिया में हो सकेगा। डिवीजन के बाद दोनों सर्किल अफिसर के लिए अलग-अलग सर्किल ऑफिस होगा, जिससे वर्कलोड कम होगा और काम में तेजी आएगी।

पटना सिटी से जुड़े तथ्य

फ्भ् राजस्व ग्राम

क्9 वार्ड

क्ब् पुलिस थाना

शहरी एवं ग्रामीण जनसंख्या-भ्,ख्8,भ्म्7