- बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं ने गवर्नमेंट से की मांग

- गुरु पर्व पर पटना साहिब के लिए चालाई जाएं डायरेक्ट ट्रेनें

PATNA CITY : गुरु पर्व में शामिल होने झारखंड, यूपी और दिल्ली समेत कई स्टेट व दूसरे देशों से हजारों सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचे हैं। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु चाहतें हैं कि गवर्नमेंट पटना साहिब को होली सिटी घोषित करे। साथ ही पटना साहिब की इंफ्रास्ट्रक्चर को बदले ताकि पटना साहिब में ऐसा डेवलपमेंट हो की इसका नाम व‌र्ल्ड लेवल पर लिया जाए और अमृतसर की गोल्डन टेंपल से तख्त श्री हरिमंदिर की बराबरी हो। इसके साथ-साथ गुरु पर्व के मौके पर रेलवे पटना साहिब के लिए डायरेक्ट ट्रेनें चलाए। श्रद्धालुओं ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में हुए डेवलपमेंट वर्क की जमकर तारीफ की है। लेकिन नगर की व्यवस्था से श्रद्धालु खासे नाराज दिखे।

गुरु पर्व के मौके पर पहली बार आना हुआ है। गुरु की नगरी आकर अच्छा लग रहा है। पटना साहिब को होली सिटी डिक्लेयर किया जाना चाहिए। इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होना चाहिए।

- जसविंदर कौर, गाजियाबाद

इसके पहले बचपन में भाइयों के साथ आई थी। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। सभी ने काफी हेल्प की। पटना साहिब पहुंचने में परेशानी हुई। यहां रोड को और अच्छा करना चाहिए।

- जगजीत कौर, दिल्ली

तीन साल बाद गुरु पर्व में आना हुआ है। गुरु के घर आकर काफी अच्छा लगता है। यहां के अरेंजमेंट्स काफी अच्छे हैं। रूम मिलने में भी कहीं कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।

- गुरवचन सिंह, दिल्ली

ख्भ्-फ्0 सालों से गुरु पर्व पर मैं आ रहा हूं। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अच्छा काम किया है। गुरुद्वारा के अंदर काफी डेवलपमेंट हुआ है। कमेटी बढि़या काम कर रही है।

- सुखविंदर सिंह, मुगलसराय

तीन साल बाद मैं आई हूं। इस बार गुरुद्वारा के अंदर काफी डेवलपमेंट है। जितना कर रहे हैं, उससे ज्यादा करने की जरूरत है। ताकि प्रकाश उत्सव अच्छे से मनाया जा सके।

- मोहिनी कौर, रांची

दो साल बाद मैं आया हूं। काफी चेजिंग देखने को मिला। अच्छा डेवलपमेंट वर्क देखने को मिला है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने काफी अच्छी व्यवस्था की है।

- कुलवीर सिंह, बनारस