PATNA : राजधानी में आस्था के सैलाब में दिन-रात का फर्क मिट गया है। पूरा शहर आस्था में डूबकी लगा रहा है। दिन हो रात सड़क पर चहल-पहल से नजारा ही अनूठा हो गया है। सड़क पर जाम के कारण थोड़ी परेशानी भी है। ऐसे में अगर आप सावधानी बरतें और पूरा प्लान बनाकर जाएं तो आस्था के समंदर में खूब डुबकी लगेगी। शहर में बनाएं गए आकर्षक और भव्य पंडालों को देखने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ घरों से निकल रहे है। रंग बिरंगी लाइट से सड़कें रोशन हैं। जिधर देखो उधर मानो आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।

आज नवमी, रहें विशेष अलर्ट

नवमी और दशमी पर भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। जाम और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी की है लेकिन आपको भी घूमने के दौरान विशेष अलर्ट रहना है। नवमी दशमी पर मां के दर्शन पूजन के साथ आप शहर में घूमने का पूरा इंज्वाय कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं प्लान

-खुद का वाहन लेकर जाने से घूमने का मजा किरकिरा हो सकता है।

- शहर में एयरपोर्ट और डाकबंगला के साथ कदमकुआं और अन्य कई जगह बैरीकेडिंग है।

-मुख्य मार्ग से डाकबंगला तक जाने के बजाए शॉर्टकट से कोतवाली थाना पहुंचे और वहीं वाहन लगाएं।

-डाकबंगला में मूर्ति का दर्शन हर कोई करना चाहता है लेकिन वहां तक वाहन नहीं पहुंच रहा।

-वाहन ले जाएं तो उसकी पार्किंग को लेकर पहले से माइंड मेकअप कर लें।

-कोतवाली एरिया को अपना प्वाइंट बनाएं और उसके आसपास गाड़ी लगाकर घूम लें।