patna@inext.co.in

PATNA : इस दौरान सुपर 30 के स्टूडेंट गगन और उसके पिता का एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें उन्होंने आनंद कुमार पर कई आरोप लगाए हैं। छात्र नेताओं ने इस मामले को सीएम तक पहुंचाने की बात करते हुए आनंद कुमार को सामने आकर सुपर 30 का पूरा सच बताने की मांग की है।

आनंद कुमार पर लगाए कई आरोप

वीडियो में 2018 बैच के स्टूडेंट गगन और उनके पिता ने आनंद कुमार पर कई आरोप लगाए हैं। वीडियो में गगन कह रहा है कि सुपर 30 में इतने स्टूडेंट्स नहीं थे। रिजल्ट आने के बाद जब मीडिया के सामने फोटो सेशन हो रहा था तो कहां से स्टूडेंट्स आ गए मुझे पता ही नहीं चला। वहीं, वीडियो में गगन के पिता बोलते हुए दिखे कि हम सुपर 30 का नाम सुनकर बेटे का एडमिशन कराने गए लेकिन वहां रामानुजम क्लासेस का टेस्ट लिया गया।

नहीं वापस किया एडमिशन का पैसा

बाद में मुझे कहा गया कि एडमिशन ले लीजिए जब सुपर 30 में सेलेक्शन होगा तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा। कुछ दिन बाद मेरे बेटे का सेलेक्शन सुपर 30 में हो गया है। वह रेगुलर पढ़ाई करने लगा। इस दौरान मैं फीस वापसी की मांग करता रहा लेकिन मुझे फीस वापस नहीं दी गई। इस दौरान मैंने देखा कि सुपर 30 की स्थिति ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यहां बच्चों का भविष्य संवर सकता है। आनंद सर भी बच्चों को समय नहीं देते हैं जिससे उनकी तैयारी पूरी हो सके।

Super 30 exposed : आनंद का 'सुपर फ्रॉड'

Super 30 exposed : जानें सुपर 30 का सच

Super 30 exposed : आनंद कभी नहीं बताते कौन हैं लकी 30 स्टूडेंट्स, जो करेंगे IIT क्वालिफाई

Super 30 exposed : पांच साल में आनंद के परिवार ने बनाई 'सुपर' प्रॉपर्टी

Super 30 exposed : छात्रों की जुबानी Super 30 के फ्राॅड की कहानी

Super 30 exposed : स्टूडेंट्स का बड़ा खुलासा, सुपर स्टूडेंट्स जिस हालत में रहते हैं, ऐसे में जानवर भी नहीं रहते