PATNA: पटना के रिंग रोड में बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। अब पटना 17 किमी के रिंग में नहीं 150 किमी के रिंग में होगा। रिंग रोड वैशाली और छपरा की सरहदों को भी अपने अंदर समेट लेंगी। पुराने डीपीआर को बदलने के लिए राज्य सरकार तैयारी में जुट चुका है। एनएचएआइ की देखरेख में शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट को भी बदला जा रहा है। इसलिए इस प्रोजेक्ट में अब एक साल की देरी होना तय है। यही नहीं प्रोजेक्ट का अभी तक जो काम हो चुका है उसे भी नए सिरे से तैयार किया जाएगा। दीघा सोनपुर पुल के समानांतर प्रस्तावित फोर लेन पुल भी इस रिंग रोड का हिस्सा होगा। इसकी स्वीकृति के लिए राज्य सरकार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिख दिया है।

नए सिरे से तैयार हो रहा डीपीआर

अब पटना रिंग रोड का डीपीआर नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। पहले यह रिंग रोड लखना और बेलदारीचक तक ही सीमित था, जिसे वैशाली से लेकर छपरा तक बढ़ाया जा रहा है।