विवाह मंडप में सील लगाने गई थी टीम, 6 मंडप सील

कमिश्नर के आदेश पर दौड़ी कई थानों की पुलिस

Meerut। अवैध मंडपों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एमडीए की टीम और मंडप संचालक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से तीखी झड़प हुई। जानकारी पर कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने एसएसपी को पुलिसबल मुहैया कराने के आदेश दिए, कई थानों की पुलिस ने हंगामा कर रहे मंडप संचालकों को खदेड़ दिया।

6 मंडप किए सील

कमिश्नर के आदेश पर अवैध मंडपों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुक्रवार से आरंभ कर दी गई है। अभियान के प्रथम दिन एमडीए की टीम ने ललसाना रोड स्थित गांधी फार्म हाउस, लाबड़ रोड स्थित राजेश्वरी सत्संग सभा, एनएच तेजावती, देहली-65, आर्शीवाद फार्म हाउस, गिरधारी फार्म हाउस को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मंडप संचालकों ने जमकर विरोध किया। वहीं दूसरी ओर मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी विपुल सिंघल ने एमडीए सचिव राजकुमार ने मुलाकात कर शर्तो में छूट की मांग की।

शहर में संचालित अवैध मंडपों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। पुलिसबल की मौजूदगी में सीलिंग अभियान जारी रहेगा।

साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए