सेंटर्स के लिए चिन्हीकरण शुरू

निगम की ओर से हर जोन में बनाए जाने वाले टैक्स कलेक्शन सेंटर्स के लिए जमीन-बिल्डिंग की तलाश शुरू कर दी गई है। निगम के पास अपने सारे जोन में इससे पहले टैक्स कलेक्शन सेंटर्स के लिए कोई ऑफिस न था। ऐसे में सेंटर्स के लिए चिन्हीकरण की प्रोसेस को शुरू किया जा चुका है। ऑफिस की तलाश पूरी होने के बाद यहां टैक्स जमा करने का सारा सेटअप लगाया जाना है। इन सेंटर्स में भी ऑनलाइन टैक्स बिल की सुविधा मौजूद रहेगी।

Revenue में होगी बढ़ोतरी

जोन वाइस टैक्स कलेक्शन सेंटर बनाए जाने से निगम को अपने टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अभी तक शहर के सारे टैक्सपेई को टैक्स जमा करने के लिए निगम तक आना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर टैक्सपेई निगम तक आने की परेशानी उठाने से बचते हैं। निगम की सीमा में 88 हजार से ज्यादा टैक्सपेई हैं। लेकिन साल 2013-14 की पहली छमाही तक सिर्फ 16,500 ने ही निगम में रेगुलर टैक्स जमा करने की परंपरा निभाई। सारे जोन में टैक्स सेंटर्स बनने से ऑफिशियल्स को 30 परसेंट ज्यादा टैक्स मिलने की उम्मीद हैं।

तेजी से होगा कलेक्शन

बरेली शहर 4 जोन में बांटा गया है। जोन 1 में जहां सीबीगंज व परसाखेड़ा का एरिया शामिल हैं, वहीं जोन 2 में सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, प्रेम नगर व बदांयू रोड शामिल हैं। इसी तरह जोन 3 में स्टेडियम रोड के पार का एरिया, संजय नगर व पीलीभीत बाई पास रोड का एरिया है। जबकि जोन 4 में डीडीपुरम, एकता नगर व राजेन्द्र नगर सहित अन्य कॉलोनीज शामिल हैं। हर जोन में टैक्स सेंटर्स बन जाने से टैक्स सुपरिटेंडेंट को अपने एरियाज के टैक्सपेई से कलेक्शन में आसानी होगी।

'निगम की ओर से जोन वाइस टैक्स कलेक्शन सेंटर्स बनाए जाने की योजना है। नए फाइनेंशियल ईयर से इसे शुरू कराने की तैयारी है। अभी योजना इनिशियल स्टेज में है। '

-सच्चिदानंद सिंह, अपर नगर आयुक्त