बीजेपी ने भेजी चुनाव आयोग को शिकायत

-आचार संहिता के उल्लंघन का बीजेपी ने मामला बताया

-कार्यवाहक सीएम ने कहा-नहीं किया उल्लंघन

DEHRADUN: कार्यवाहक सीएम हरीश रावत का बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बीजेपी की आंखों में चुभ गया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पहले मौखिक शिकायत की। काम नहीं बना, तो शाम होते-होते लिखित शिकायत भेज दी। कार्यवाहक सीएम हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। अगर बीजेपी उनके और मीडिया के बीच संवाद की विरोधी है, तो वह बात नहीं करेंगे।

बीजापुर गेस्ट हाउस में की पीसी

कार्यवाहक सीएम हरीश रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही कई और मामलों में राय जाहिर की। अभी पीसी चल ही रही थी, कि बीजेपी ने इस पर एतराज जता दिया। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल के अनुसार, उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन पर इसकी इत्तला दी, हालांकि एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया। रतूड़ी ने कहा कि उन्होंने सूचना सचिव को चीजें देखने के लिए कहा था, जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की। शाम होते-होते बीजेपी के कार्यालय प्रभारी पुष्कर काला की तरफ से मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित कर दिया गया।