First chance मिली ये facility
संघ लोक सेवा आयोग हो या फिर अन्य प्रदेश के आयोग, इन सब में कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ये फैसिलिटी सबसे पहले अवेलेबल कराई है। इससे पहले किसी भी आयोग ने इंटरनेट बैंकिंग यानी आई-कलेक्ट के थ्रू एग्जाम के फीस सबमिशन की फैसिलिटी नहीं दी थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ये सुविधा प्रोवाइड कराने का डिसीजन कैंडिडेट्स की मुश्किलों को देखते हुए लिया है। इस सुविधा के चलते अब कैंडिडेट्स को चालान बनवाने या फिर फॉर्म सबमिट करने के लिए लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। हालांकि इस बार आयोग ने आई-कलेक्ट की फैसिलिटी केवल पीएनबी और एसबीआई के एकाउंट धारकों को दी है. 

दूसरे candidates  को होगी सुविधा
आयोग के ऑफिसर्स के मुताबिक इस सुविधा के चलते उन कैंडिडेट्स को काफी सहूलियत होगी, जिनके पास इंटरनेट व ई-बैंकिंग की फैसिलिटी है। उन कैंडिडेट्स को भी काफी राहत मिलेगी, जिनके पास ये सुविधाएं नहीं हैं और उन्हें बैंक से ही चालान बनवाना होगा। जाहिर है आयोग की ओर से ये फैसिलिटी प्रोवाइड कराए जाने के बाद लाइन में लगकर चालान बनवाने व ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने वाले कैंडिडेट्स की भीड़ कम हो जाएगी। जिससे उन कैंडिडेट्स को भी काफी सहूलियत मिलेगी, जिनके पास लाइन में लगकर ही चालान भरने व फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन है.

Form submission शुरू
आयोग ने पीसीएस 2013 के प्री एग्जाम के लिए फॉर्म डिक्लेयर कर दिया है। सामान्य चयन व विशेष चयन के लिए कैंडिडेट 20 अप्रैल तक एग्जामिनेशन फीस व 25 अप्रैल तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को फॉर्म सबमिशन के लिए केवल ऑनलाइन का ऑप्शन दिया गया है। 12 तरह की पोस्ट के लिए सामान्य चयन का ये एग्जाम 28 जुलाई को प्रस्तावित है। विशेष चयन के लिए प्री एग्जाम में अगस्त में होगा। आयोग ने इसके लिए डेट अभी फिक्स नहीं की है.

First chance मिली ये facility

संघ लोक सेवा आयोग हो या फिर अन्य प्रदेश के आयोग, इन सब में कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ये फैसिलिटी सबसे पहले अवेलेबल कराई है। इससे पहले किसी भी आयोग ने इंटरनेट बैंकिंग यानी आई-कलेक्ट के थ्रू एग्जाम के फीस सबमिशन की फैसिलिटी नहीं दी थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ये सुविधा प्रोवाइड कराने का डिसीजन कैंडिडेट्स की मुश्किलों को देखते हुए लिया है। इस सुविधा के चलते अब कैंडिडेट्स को चालान बनवाने या फिर फॉर्म सबमिट करने के लिए लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। हालांकि इस बार आयोग ने आई-कलेक्ट की फैसिलिटी केवल पीएनबी और एसबीआई के एकाउंट धारकों को दी है. 

दूसरे candidates  को होगी सुविधा

आयोग के ऑफिसर्स के मुताबिक इस सुविधा के चलते उन कैंडिडेट्स को काफी सहूलियत होगी, जिनके पास इंटरनेट व ई-बैंकिंग की फैसिलिटी है। उन कैंडिडेट्स को भी काफी राहत मिलेगी, जिनके पास ये सुविधाएं नहीं हैं और उन्हें बैंक से ही चालान बनवाना होगा। जाहिर है आयोग की ओर से ये फैसिलिटी प्रोवाइड कराए जाने के बाद लाइन में लगकर चालान बनवाने व ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने वाले कैंडिडेट्स की भीड़ कम हो जाएगी। जिससे उन कैंडिडेट्स को भी काफी सहूलियत मिलेगी, जिनके पास लाइन में लगकर ही चालान भरने व फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन है।

Form submission शुरू

आयोग ने पीसीएस 2013 के प्री एग्जाम के लिए फॉर्म डिक्लेयर कर दिया है। सामान्य चयन व विशेष चयन के लिए कैंडिडेट 20 अप्रैल तक एग्जामिनेशन फीस व 25 अप्रैल तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को फॉर्म सबमिशन के लिए केवल ऑनलाइन का ऑप्शन दिया गया है। 12 तरह की पोस्ट के लिए सामान्य चयन का ये एग्जाम 28 जुलाई को प्रस्तावित है। विशेष चयन के लिए प्री एग्जाम में अगस्त में होगा। आयोग ने इसके लिए डेट अभी फिक्स नहीं की है।