30 स्टूडेंट्स की है कैपासिटी

इंग्लिश में सुधार के लिए इस लैब में एक वक्त में 30 कैंडिडेट्स के बैठने की फैसिलिटी दी गई है। इस लैब में स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम का सॉल्युशन तो पाएंगे ही साथ में उन्हें इंग्लिश लैग्वेज को और भी बेहतर करने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स एडवाइज डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि लैंग्वेज लैब टेक्निक की फील्ड में यूनिवर्सिटी के बढ़ते हुए कदम का पहला हिस्सा है। यह लैब पूर्वांचल के स्टूडेंट्स के लिए लैंग्वेज सीखने का इंपॉर्टेंट पाथ होगा। लैंग्वेज लैब के बारे में एचओडी अनीता माइल्स ने लोगों को इंफॉर्मेशन दी।

हजारों की होगी बचत

दुनिया में इस वक्त जो सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली लैंग्वेज है इंग्लिश। इंग्लिश का टेरर भी स्टूडेंट्स के दिलो दिमाग में बसा रहता है। यही वजह है कि सिर्फ इंग्लिश सीखने के लिए स्टूडेंट्स हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। लैंग्वेज लैब का तोहफा मिलने के बाद अब स्टूडेंट्स के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। लैंग्वेज लैब में उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इंग्लिश को सुधारने का भी मौका मिलेगा। यही नहीं यहां उनकी कोर्स रिलेटेड क्वेरीज भी सॉल्व होंगी। इसके साथ ही उनके अंदर अक्सर देखी जाने वाली सेल्फ कांफिडेंस की कमी को भी इस लैब में दूर किया जाएगा।

हाइटेक तरीके से मिलेगी एजूकेशन

इंग्लिश डिपार्टमेंट में बनी इस हाइटेक लैंग्वेज लैब में स्टूडेंट्स को हाइटेक वे में एजूकेशन दी जाएगी। इसमें हर स्टूडेंट्स को एक कंप्यूटर सेट, हेडफोन, की फैसिलिटी प्रोवाइड की जाएगी, साथ ही उन्हें डीवीडी के माध्यम से प्रोनाउंसिएशन और ग्रामर की भी इंफॉर्मेशन दी जाएगी। इसके साथ ही बैंक, एयरपोर्ट जैसे इंपॉर्टेंट प्लेसेज पर किस तरह से बातचीत करनी है इसकी ट्रेनिंग भी मिलेगी। डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्टूडेंट्स की फैसिलिटी को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर पढ़ाए जाने वाले उपन्यास, नाटक और कविता की सीडी, डीवीडी पहले ही मंगवाई जा चुकी है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के टीचर्स मौजूद थे।