- देहरादून एसटीएफ ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार किए अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर

- नेपाल ले जाई जा रही थी अफीम, हैरोइन की जानी थी तैयार

DEHRADUN: देहरादून एसटीएफ ने खटीमा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में ख्0 लाख रुपए की अफीम बरामद की है। मामले में तीन अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को दबोचा गया है। पुलिस द्वारा बरामद की गई अफीम की मात्रा दो किलो है। पकड़े गए आरोपी कार के जरिए लाखों की इस अफीम को नेपाल ले जाने की फिराक में थे।

पुलिस की टीम को ईनाम

डीजीपी के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद देहरादून एसटीएफ की टीम ने कई दिनों से खटीमा में डेरा जमाया हुआ था। इससे पहले भी सूचना के आधार पर खटीमा पुलिस ने एसटीएफ के साथ चार किलो चरस बरामद की थी। बुधवार को मुखबिर ने पुलिस व एसटीएफ को सूचना दी कि तस्कर अफीम की बड़ी खेप नेपाल जाने के फिराक में हैं। इस जानकारी पर टीम ने चकरपुर के सनियानाला के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी जो एसटीएफ को देखते ही मुड़ने लगी। शक होने पर टीम ने घेराबंदी कर कार को रुकवा लिया। तलाशी लेने पर कार से दो किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार विपिन कुमार सुनपहर खटीमा, हरपाल सिंह अमरिया पीलीभीत और गुरमीत सिंह यूरिया पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अफीम की नेपाल में सप्लाई करने वाले थे, जहां इससे हैरोइन तैयार की जानी थी। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है साथ ही कार को सीज कर दिया गया है। कार्रवाई में शामिल टीम को एसटीएफ के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने दस हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।