- पीयर एजुकेटर्स की ट्रेनिंग कैंप का संडे को हुआ समापन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : एड्स अवेयरनेस के लिए उसकी बारिकियों को जानना बहुत जरूरी है। पीयर एजुकेटर्स ने पहली सीढ़ी पार कर ली है। उन्होंने जो कुछ भी सीखा अब उसे आगे बढ़ाने की बारी है। अब उन्हें कुछ करना होगा, जिससे कि लाइलाज हो चुकी एड्स की बीमारी पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके.यह बातें एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो। आरपी शुक्ला ने पीयर एजुकेटर्स ट्रेनिंग की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कहीं। वह मारवाड़ बिजनेस स्कूल में ऑर्गेनाइज ट्रेनिंग कैंप में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। संडे को ऑर्गेनाइज हुइ क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्रोग्राम का संचालन डॉ। पूर्णेश नारायण सिंह, ने किया, वहीं वोट्स ऑफ थैंक्स डॉ। शरद कुमार मिश्र ने दिए। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ। प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ। अंजुला शुक्ला, डॉ। सुधीर कुमार शुक्ला, डॉ। रामसहाय चौबे के साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स मौजूद रहे।