--2231 डिफॉल्टर रजिस्ट्रेशन कराकर रिवाइज बिल जमा करना भूले

- दो हजार पेनॉल्टी लगाने के साथ मीटर-केबल भी उखाड़ेगा केस्को

kanpur@inext.co.in

KANPUR: विवादित केसेज को छोड़कर अन्य सभी के लिए सरचार्ज समाधान स्कीम खत्म हो चुकी है. स्कीम का लाभ उठाने वालों को तकरीबन 5.27 करोड़ सरचार्ज का फायदा हुआ है. वहीं केवल रजिस्ट्रेशन कराकर घर बैठ जाने के लिए आने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्योंकि उन्हें सरचार्ज के अलावा अब दो हजार रुपए की पेनॉल्टी भी भरनी पड़ेगी.

लास्ट डेट खत्म

सरचार्ज समाधान स्कीम के तहत एरियर की 30 परसेंट धनराशि जमाकर 9934 डिफॉल्टर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन अमाउंट के रूप में डिफॉल्टर्स ने 7.22 करोड़ रुपए जमा किए हैं. इस स्कीम की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है. पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 7703 डिफॉल्टर्स ने स्कीम का लाभ उठाया. उन्होंने 9.54 करोड़ रुपए जमा किए. इससे इन डिफॉल्टर्स को 5.27 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. पर 2231 डिफॉल्टर रजिस्ट्रेशन कराकर भूल गए. उन्होने स्कीम के अंतर्गत रिवाइज बिल जमा नहीं किया है. केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराकर बिल जमा न करने वालों को सरचार्ज का फायदा नहीं मिलेगा और उन पर 2 हजार रुपए की पेनॉल्टी भी लगाई जाएगी. कनेक्शन काटने के साथ मीटर-केबल भी जब्त की जाएगी.

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सरचार्ज समाधान स्कीम का हाल

--9934 डिफॉल्टर्स ने कराया सरचार्ज समाधान स्कीम में रजिस्ट्रेशन

-- 33.86 करोड़ रुपए सरचार्ज सहित था डिफॉल्टर्स पर एरियर

-- 7.09 करोड़ सरचार्ज था इन डिफॉल्टर्स पर

--7703 डिफॉल्टर्स ने स्कीम के तहत किया फुल पेमेंट

-- 9.54 करोड़ जमा हुए स्कीम के अंतर्गत फुल पेमेंट के रूप में

--7.22 करोड़ रुपए जमा हुए थे रजिस्ट्रेशन अमाउंट के रूप में